scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Kashmir DDC चुनाव में गुपकार गठबंधन निकला सबसे आगे, बीजेपी नंबर दो पर

Jammu Kashmir DDC चुनाव में गुपकार गठबंधन निकला सबसे आगे, बीजेपी नंबर दो पर

जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. कुल 280 सीटों पर आठ चरण में मतदान कराया गया था. 2178 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई है. धारा 370 हटने के बाद ये पहला चुनाव हो रहा है. लिहाजा इस चुनाव पर सबकी नजर है. बीजेपी ने भी चुनाव में पूरा जोर लगाया है, जिसका असर अभी तक नतीजों में नजर आ रहा है. हालांकि, चुनाव में गुपकार गठबंधन सबसे आगे निकल गया है. वहीं बीजेपी नंबर दो पर आ गई है. ताजा आंकडों के मुताबिक बीजेपी 72 सीटों पर आगे चल रही है और गुपकार- 91 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. देखें वीडियो.

The counting of votes polled in Jammu and Kashmir’s District Development Council (DDC) elections is currently underway. The polling was held over eight phases beginning November 28 and ending on December 19 as 51 per cent of the 57 lakh eligible voters exercised their franchise in the elections, which were largely peaceful. According to the trends, Gupkar Alliance is leading in 91 seats and BJP in 72. Watch the video.

Advertisement
Advertisement