scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu and Kashmir DDC: आशुतोष को BJP प्रवक्ता संबित पात्रा की कौन सी बात अच्छी लगी?

Jammu and Kashmir DDC: आशुतोष को BJP प्रवक्ता संबित पात्रा की कौन सी बात अच्छी लगी?

केंद्र शासित प्रदेश में सभी आठ चरणों में कुल 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज तीस लाख से अधिक मतों की गिनती मतगणना केंद्रों पर की जाएगी. इस मतगणना से 280 डीडीसी सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. वोटों की गिनती हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि शाम तक नतीजे पूरी तरह से आ जाएंगे. 370 के बाद हुए इन चुनावों पर आजतक पर चर्चा हुई. इस चर्चा के दौरान आशुतोष ने कहा कि देश के लिए ये एक बड़ी खबर होगी अगर कश्मीर में सुचारु रूप से चुनाव होते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लगा कि संबित पात्रा ने माना कि पीडीपी के जो साथी हैं वो भारतीय हैं. देखें और क्या बोले आशुतोष.

Voting for 280 DDC constituencies in Jammu and Kashmir was held in eight phases beginning November 28 and ending on December 19. While talking about Jammu Kashmir DDC election, Ashutosh said that I liked that Sambit Patra agreed that the people of PDP are Indian citizens. He added that I am glad Sambit Patra didn't address PDP people as Gupkar gang. Watch the video.

Advertisement
Advertisement