scorecardresearch
 
Advertisement

'बीजेपी जीते या गुपकार, यह महत्वपूर्ण नहीं', Jammu and Kashmir DDC नतीजों पर संबित

'बीजेपी जीते या गुपकार, यह महत्वपूर्ण नहीं', Jammu and Kashmir DDC नतीजों पर संबित

केंद्र शासित प्रदेश में सभी आठ चरणों में कुल 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज तीस लाख से अधिक मतों की गिनती मतगणना केंद्रों पर की जाएगी. इस मतगणना से 280 डीडीसी सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. वोटों की गिनती हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि शाम तक नतीजे पूरी तरह से आ जाएंगे. 370 के बाद हुए इन चुनावों पर आजतक पर चर्चा हुई. इस चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बीजेपी जीते या गुपकार, यह महत्वपूर्ण नहीं. भारत का संविधान जीतेगा ये महत्वपूर्ण है. देखें वीडियो.

Voting for 280 DDC constituencies in Jammu and Kashmir was held in eight phases beginning November 28 and ending on December 19. Counting is now underway. The early trends suggest that BJP and PDP are having neck to neck fight. Reacting to this, BJP spokesperson, Sambit Patra said that whether BJP is winning or Gupkar, it's not important, India's constitution winning is important.

Advertisement
Advertisement