scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Airbase पर ड्रोन हमला होना इंटेलिजेंस की चूक, बोले रक्षा विशेषज्ञ Gurmeet Singh

Jammu Airbase पर ड्रोन हमला होना इंटेलिजेंस की चूक, बोले रक्षा विशेषज्ञ Gurmeet Singh

जम्मू एयरपोर्ट के पास एयरफोर्स स्टेशन के अंदर दो धमाकों से खलबली मच गई. सूत्रों के मुताबिक इन धमाकों में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया..वायुसेना के सूत्रों के हवाले से यहां तक कहा जा रहा है कि वायु सेनाकर्मियों ने ड्रोन से विस्फोटक गिरते देखा. धमाके की जांच एनआईए कर रही है..एंटी टेरर लॉ के तहत मामला दर्ज हो गया. इसपर रक्षा विशेषज्ञ गुरमीत सिंह ने कहा कि पाकिस्तान काफी पहले से ये संकेत दे रहा था कि ड्रोन के माध्यम से वह हमला करेगा. इस तरह का हमला हो जाना हमारी सुरक्षा और इंटेलिजेंस की चूक है. देखें वीडियो.

Two blasts created panic inside the Air Force station near Jammu airport. According to sources, drones were used in these blasts. On this, defense expert Gurmeet Singh said that Pakistan was indicating for a long time that it would attack through drones. This type of attack is a lapse of our security and intelligence. View video.

Advertisement
Advertisement