scorecardresearch
 
Advertisement

Earthquake in J&K: जम्मू-कश्मीर में भूकंप, दिल्ली-NCR तक महसूस किये गए झटके, 5.7 मापी गयी तीव्रता

Earthquake in J&K: जम्मू-कश्मीर में भूकंप, दिल्ली-NCR तक महसूस किये गए झटके, 5.7 मापी गयी तीव्रता

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. झटके इतने तेज थे कि सीलिंग पर लगे पंखे और झूमर भी हिलते दिखाई दिए. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप का एपीसेंटर अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर पर है. झटके महसूस होते ही घरों में भगदड़ मच गई. लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. भूकंप के झटके दिल्ली और नोएडा तक महसूस किये गए. हालांकि दिल्ली-नोएडा में ये झटके बेहद हलके थे और ज्यादातर लोगों ने इसे महसूस नहीं किया. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में करीब 9 बजकर 46 मिनट पर ये झटके महसूस किये गए. देखें पूरी खबर.

Strong tremors were felt in Jammu and Kashmir. The tremors were so strong that even the fans and chandeliers on the ceiling were seen moving. Its intensity has been measured at 5.7 on the reactor scale. Tremors of the earthquake were also felt in Delhi and Noida. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement