scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी के पहुंचने से पहले जम्मू में मुठभेड़-धमाका, DGP दिलबाग सिंह ने बताए क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम

पीएम मोदी के पहुंचने से पहले जम्मू में मुठभेड़-धमाका, DGP दिलबाग सिंह ने बताए क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर के दौरे से पहले एक खेत में विस्फोटक सामग्री मिली है, बता दें कि ये एक्सप्लोसिव जिस स्थान पर मिला है, वह दोपहर में होने वाली रैली स्थल से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित है. हालांकि पुलिस मामलों की जांच कर रही है. जम्मू के बिश्नाह के ललियाना गांव में संदिग्ध विस्फोट मिला है. : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले ग्रामसभा की बैठक में शिरकत करेंगे. इस दौरान दौरान देशभर में ग्रामसभाओं की बैठक का आयोजन होगा. इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा. देखें क्या बोले डीजीपी दिलबाग सिंह

Prime Minister Narendra Modi is on a visit to Jammu and Kashmir today. They have reached Jammu. Prime Minister Modi will first attend the meeting of the Gram Sabha. During this, meetings of Gram Sabhas will be organized across the country. PM will lay the foundation stone for industrial development proposals worth Rs 38,082 crore.

Advertisement
Advertisement