जम्मू कश्मीर से में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घेराबंदी की है. घाटी के कुलगाम में इस वक्त आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो रही है. सेना को 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि कुलगाम में ये मुठभेड़ सुबह से ही चल रही है. बता दें कि सोमवार को भी सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. दरअसल, श्रीनगर पुलिस ने कल प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के खतरनाक आतंकी सलीम पर्रे को मार गिराया था. गौरतलब है कि घाटी में लगातार आतंकी गतिविधियां जारी हैं. हाल ही में श्रीनगर में आतंकियों ने ईदगाह इलाके में एक शख्स पर फायरिंग की. देखिए.
Security forces have cordoned off terrorists in Jammu and Kashmir. An encounter with terrorists is currently taking place in Kulgam of JK. The army suspects that 2 terrorists are hiding there. Watch this video.