scorecardresearch
 
Advertisement

'ड्रोन हमले को लेकर आगाह करने के बाद भी सोती रही सरकार', Congress प्रवक्ता का दावा

'ड्रोन हमले को लेकर आगाह करने के बाद भी सोती रही सरकार', Congress प्रवक्ता का दावा

जम्मू-कश्मीर में आतंक से भारत की लड़ाई नई नहीं है, लेकिन जम्मू में ड्रोन हमलों के बाद नए तरह की जंग शुरू हुई है. ये अभी साफ नहीं है कि ड्रोन वाली साजिश किस आतंकी संगठन की है, या फिर ड्रोन को सीमा पार से उड़ाया गया या फिर सीमा के भीतर से ही, लेकिन जिस तरह नए कश्मीर को लेकर सरकार की बातचीत के पहल के बाद वहां आतंकी मंसूबे बढ़े हैं, वो आतंकवादियों की बौखलाहट तो दिखा ही रहे हैं. इस हमले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की सरकार सो रही है. देखिए.

Two explosions rocked the high-security technical area of the Indian Air Force (IAF) Station Jammu in the early hours of Sunday. According to sources, it is suspected that low-flying drones were used to drop two improvised explosive devices (IED). Congress attacked BJP led government over the issue.

Advertisement
Advertisement