जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मंगलवार को आजतक ने खास बातचीत की. कश्मीर को लेकर उनसे कई सवाल किए गए. आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही कश्मीर में हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर सब जगह कड़े इंतजाम हैं. घाटी के लोगों का भरोसा बहाल करने को लेकर किए गए सवाल पर भी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कई अहम बातें कही. देखें वीडियो.
In an exclusive conversation with Aaj Tak, Manoj Sinha, Lt. Governor of Jammu Kashmir talked about the works done for the development of the valley. He also told about the measures taken by the authorities to win back the trust of the people. Watch the video for more details.