कश्मीर में बढ़ते आतंकवादी हमलों पर फारूक अब्दुल्ला ने संदेह जताया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को मारने की बजाय पकड़ना चाहिए ताकि साजिश का खुलासा हो सके. फारूक के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोल दिया है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने आक्रामक रुख अख्तियार किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस बयान को इंकार किया है.