फारुक अब्दुल्ला ने एक बार फिर पाकिस्तान राग अलापा है. फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी में आतंकवाद पर काबू पाने के लिए सरकार को पड़ोसी मुल्क से बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ये जो कहते है कि आतंकवाद खत्म हो गया है, ऐसा नहीं है. अगर आतंकवाद को खत्म करना है तो हमें पड़ोसी से भी बात करनी चाहिए. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि वाजपेयी कहते थे दोस्त बदले जा सकते हैं, पड़ोसी बदले नहीं जा सकते. उन्होंने कहा कि जैसे चीन से बात हुई, वैसे ही पाकिस्तान से बात होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
National Conference president Farooq Abdullah on Sunday appealed to the Central government to initiate dialogue with Pakistan in a bid to end terrorism in Jammu and Kashmir. Recalling former prime minister Atal Bihari Vajpayee's remark, Abdullah stressed that Prime Minister Narendra Modi-led government at the Centre must speak to its neighbouring country. Watch the video for more information.