scorecardresearch
 
Advertisement

Srinagar को म‍िली First Certified Lady Gym Trainer, ऐसे आया मन में ये आइड‍िया

Srinagar को म‍िली First Certified Lady Gym Trainer, ऐसे आया मन में ये आइड‍िया

कश्मीर में 30 साल से अधिक समय से चल रहे संघर्ष के कारण महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे चिंताजनक हैं. इसी बीच मोटापे और अवसाद से लड़ने वाली छात्राओं, कामकाजी महिलाओं और गृहणियों के लिए 33 वर्षीय आलिया फारूक ऊर्जा की किरण बनकर सामने आई हैं. श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में इन्होंने महिलाओं के लिए जिम खोला हैं. आपको बता दें कि यह जिम खास तौर पर सिर्फ महिलाओं के लिए है. देखें आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement