पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान के साथ बातचीत के सवाल पर कहा कि कश्मीर की जनता दो देशों की जंग में फंसकर पिस रही है और वह शांति की चाह रखती है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युद्ध से कश्मीर के निवासियों को कोई लाभ नहीं हो रहा है, बल्कि वे लगातार इस स्थिति से परेशान हैं. कश्मीर का हर व्यक्ति युद्ध से मुक्ति चाहता है ताकि वे एक शांतिपूर्ण जीवन जी सकें.