scorecardresearch
 
Advertisement

टीचर्स की हत्या को Jammu kashmir के Former Deputy CM ने बताया सलेक्टिव किलिंग, 370 हटने की गिनाईं खूबियां

टीचर्स की हत्या को Jammu kashmir के Former Deputy CM ने बताया सलेक्टिव किलिंग, 370 हटने की गिनाईं खूबियां

आतंक के खूनी पंजे से कश्मीर घाटी बार-बार लहूलुहान हो रही है. आज श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने स्कूल को निशाना बनाया. हमले में स्कूल की प्रिंसिपल और एक टीचर की मौत हो गई. घाटी अभी मंगलवार को हुई 3 हत्याओं के सदमे से उबरी भी नहीं थी कि आज फिर खून-खराबा हो गया. परिवार में मातम है और लोगों में गुस्सा है. पूरे इलाके में घेराबंदी के बाद सर्च ऑपरेशन चल रहा है. इस मामले पर भारतीय जानता पार्टी के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता ने आजतक से बात की. देखें क्या कहा.

A school principal and a teacher were shot dead by unidentified militants in the Safa Kadal area of Srinagar on Thursday. The victims have been identified as principal Supinder Kour (44) and teacher Deepak Chand of Government Boys Higher Secondary School in Sangam. Both were residents of Alochibagh. Watch what former deputy Chief Minister of Jammu and Kashmir Kavinder Gupta said.

Advertisement
Advertisement