scorecardresearch
 
Advertisement

Ladakh में पारा -18 तक लुढ़का, थम गए खेती से लेकर कारोबार तक

Ladakh में पारा -18 तक लुढ़का, थम गए खेती से लेकर कारोबार तक

पहाड़ों पर इस समय जमकर बर्फबारी हो रही है. इस दौरान रविवार को लद्दाख में न्यूनतम तापमान माइनस 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबसे ठंड की शुरुआत हुई है तबसे लद्दाख में तापमान कभी ऊपर आया ही नहीं. लद्दाख के अन्य उपरी इलकों में तो कभी-कभी तापमान -30 डिग्री तक भी लुढ़क जाता है. वहीं रविवार को यहां अधिकतम तापमान -5 डिग्री रिकार्ड किया गया. देखिये ग्राउंड ज़ीरो से आजतक संवाददाता अशरफ वानी की रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement