scorecardresearch
 
Advertisement

फेल हो गया इमरान खान का गिलगित-बाल्टिस्तान का प्लान! देखें ये रिपोर्ट

फेल हो गया इमरान खान का गिलगित-बाल्टिस्तान का प्लान! देखें ये रिपोर्ट

अभी कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और जनरल बाजवा ने अचानक पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान को अंतरिम सूबा बना दिया था. और आज वहां बंदूक के बल पर मतदान भी करा दिया. लेकिन इस स्टंट के बावजूद स्थानीय लोग इमरान की चालबाजी में फंसने को तैयार नहीं है. गिलगित-बाल्टिस्तान पर जमकर विरोध हो रहा है. नेताओं को धमकी और अगवा किए जाने के बावजूद सड़क पर हजारों की भीड़ उमड़ आई है. और इमरान का खेल बिगाड़ दिया.

People cast their votes in Gilgit-Baltistan controversial assembly elections held on Sunday amid tight security. India has slammed Pakistan, expressed objection to holding elections. India said any action to alter the status of the militarily-occupied region has no legal basis. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement