बासित मुश्ताक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के एक असाधारण कलाकार है. वो ग्रेफाइट और चारकोल से पेंटिंग करते हैं. उनके रेखाचित्र आसानी से कहानियों की कल्पना और व्याख्या करते हैं. बासित मुश्ताक ने सरकार से कश्मीर में अपनी कला के प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करने की अपील की है. देखें आजतक के अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.