scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में और बढ़ेगी ठंड, गुलमर्ग का तापमान पहुंचा -5 डिग्री

जम्मू-कश्मीर में और बढ़ेगी ठंड, गुलमर्ग का तापमान पहुंचा -5 डिग्री

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कल यह -11.5 डिग्री तक पहुंच गया था. कश्मीर घाटी में 21 दिसंबर से चिल्लईकला यानी 40 दिन की भयंकर सर्दी का दौर चल रहा है. पहलगाम में -8.4, श्रीनगर में -3.5, काजीकुंड में -7.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. डल झील की सतह जम गई है. मौसम विभाग ने 3-4 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर से बर्फबारी की संभावना जताई है.

Advertisement
Advertisement