scorecardresearch
 
Advertisement

Modi की मीटिंग से पहले एकसाथ आए गुपकार नेता, Mufti-Abdullah भी दिखे साथ

Modi की मीटिंग से पहले एकसाथ आए गुपकार नेता, Mufti-Abdullah भी दिखे साथ

जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बार फिर हलचल बढ़ने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 24 जून को जम्मू-कश्मीर को लेकर बैठक होनी है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की पार्टियों, नेताओं को भी बुलाया गया है. इस महाबैठक से पहले आज श्रीनगर में गुपकार संगठन की बैठक हुई, ये मीटिंग पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला के आवास पर हुई. आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर के कुल 16 नेताओं को न्योता भेजा गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जून को बुलाई गई बैठक में शामिल होने को कहा गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Jammu and Kashmir’s six-party grouping, the Peoples Alliance for Gupkar Declaration (PAGD),met on Tuesday to decide on their joint strategy over the invitation for an all-party meeting to be chaired by Prime Minister Narendra Modi on June 24. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement