scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu-Kashmir: गुरेज घाटी के गांव में भीषण आग, देवदूत बने जवान

Jammu-Kashmir: गुरेज घाटी के गांव में भीषण आग, देवदूत बने जवान

जम्मू कश्मीर में सेना के जवान जहां आम लोगों को आतंकियों से सुरक्षा दे रहे हैं वहीं आगजनी जैसे हादसों से भी बचा रहे हैं. ये खबर एलओसी से सटे गुरेज के गुलाब गांव की है. मंगलवार देर रात वहां भीषण आग लग गई थी. आग की खबर मिलते ही सबसे पहले स्थानीय आर्मी पोस्ट से जवान पहुंचे और आग को काबू में किया. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 10 से 15 मकान आग की चपेट में आ गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A massive fire broke out at a village near the Line of Control in Gurez.The joint team of the Army and the fire department were able to extinguish the fire completely and were able to save several lives. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement