जम्मू कश्मीर में भी कोरोना वायरस के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3,164 मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. साथ ही एक दिन में ही करीब 25 लोगों की मौत भी हो गई. प्रशासन ने श्रीनगर में हज हाउस को कोविड केयर सेंटर में बदल दिया गया है. यहां के इनडोर स्टेडियम और इंजीनियरिंग कॉलेज समेत और भी कई जगहों को कोविड केयर सेंटर में बदलकर बेड बढाने की कवायद जारी है. इसपर और जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता अशरफ वानी इस रिपोर्ट में.