पाकिस्तान ऑक्युपाइड कश्मीर में कश्मीर सॉलिडेरिटी डे पर एक नया मोड़ आया है. लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद ने हमास के साथ गठबंधन किया है. रावलकोट में होने वाले जलसे में हमास के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम का नाम 'कश्मीर सॉलिडेरिटी एंड हमास ऑपरेशन अलअकसा फ्लड कान्फ्रेंस' रखा गया है. जैश कमांडर तल्हा सैफ और लश्कर के अजगर खान कश्मीरी भी शामिल होंगे. यह गठबंधन भारत के लिए नई चुनौती बन सकता है.