scorecardresearch
 
Advertisement

Handwara encounter in J-K: हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर ढेर, देखें क्या बोले IGP

Handwara encounter in J-K: हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर ढेर, देखें क्या बोले IGP

देश में कई आतंकवादी गतिविधियों का अंजाम देने वाला एक बड़ा आतंकी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया. उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी-संगठन का सबसे पुराने और शीर्ष कमांडरों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया. कश्मीर के आईजीपी ने जानकारी दी कि यह आतंकवादी कई आतंकी वारदातों में शामिल था. सुरक्षा बलों के लिए इसे एक बड़ी सफलता बताया गया है. मंगलवार देर रात उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में क्रालगुंड के पाजीपोरा-रेनान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस सूत्रों ने ट्वीट कर इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए लिखा, हंदवाड़ा में क्रालगुंड के पाजीपोरा-रेनान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ अपने काम को अंजाम देने में लगे हुए हैं. देखें

In a big success for security forces, oldest top commander of Hizbul Mujahideen, Mehrazuddin Halwai was gunned down in an encounter in North Kashmir's Handwara district on Wednesday morning. "One of the oldest and top-commander of Hizbul Mujahideen terror-outfit Mehrazuddin Halwai alias Ubaid got neutralised in Handwara encounter. He was involved in several terror crimes," said IGP Kashmir. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement