scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर आवाजाही ठप्प, कश्मीर में लगातार जारी है बर्फबारी, देखें ताजा अपडेट

जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर आवाजाही ठप्प, कश्मीर में लगातार जारी है बर्फबारी, देखें ताजा अपडेट

कश्मीर में मौसम का सबसे ठंडा दौर शुरू हो गया है. यहां का तापमान कई दिनों से शून्य से भी नीचे चला गया है. आसमान से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते जमीन पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. सड़कों पर कई फुट नीचे तक बर्फ जम गई है. ये बर्फबारी कुछ लोगों के लिए मौज मस्ती का विषय है तो कुछ लोगों के दुश्वारियां लेकर आई है. कई जगहों पर बर्फ जमा होने के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर आवाजाही ठप हो गई है. फिलहाल गुलमर्ग में 32 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई तो वहीं न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री पर आके रुका है. देखें ये वीडियो.

Jammu Kashmir is receiving heavy snowfall for many days. Traffic on the Jammu-Srinagar National Highway has come to a standstill due to the accumulation of snow at many places. At present, Gulmarg has recorded 32 cm of snowfall, while the minimum temperature has fallen to minus 4.6 degrees. Watch.

Advertisement
Advertisement