scorecardresearch
 
Advertisement

Amit Shah का Jammu-Kashmir दौरा, जमीन से आसमान तक ऐसे हैं सुरक्षा इंतजाम

Amit Shah का Jammu-Kashmir दौरा, जमीन से आसमान तक ऐसे हैं सुरक्षा इंतजाम

देश के गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. दौरे से पहले वहां के विकास कार्यों और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अमित शाह के दौरे पर आतंकवादियों की भी बुरी नजर है. जिसे देखते हुए अमित शाह के दौरे के लिए श्रीनगर और आसपास के इलाकों में जमीन से लेकर आसमान तक पैनी नजर रखने का इंतजाम किया गया है. आजतक की टीमें श्रीनगर में मौजूद हैं. जहां गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को ग्राउंड रिपोर्ट का जायज़ा लेंगे, उससे पहले आजतक की टीम ने श्रीनगर की एक ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है. देखें

Union home minister Amit Shah will arrive in Jammu and Kashmir on October 23 for a three-day visit. This is his first visit to the union territory since the abrogation of Article 370 in August 2019 which stripped Jammu and Kashmir of its special status.

Advertisement
Advertisement