scorecardresearch
 
Advertisement

जानें क्या है Amit Shah का Srinagar में आज का कार्यक्रम, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

जानें क्या है Amit Shah का Srinagar में आज का कार्यक्रम, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

गृहमंत्री बनने के बाद आज पहली बार अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं. 3 दिवसीय दौरे के लिए घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. आज शाह श्रीनगर जायेंगे. यहां दाल झील पर सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग जारी है, जगह जगह जवानों की तैनाती की गयी है. हालातों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों को भी लगाया गया है. अमित शाह कश्मीर में आतंकी हमलों में मारे गए लोगों में से किसी एक के घर जा सकते हैं और घाटी में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों से भी मुलाकात कर सकते हैं. गृह मंत्री 24 अक्टूबर को जम्मू में IIT के नए ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. शाह पंचायत सदस्यों को संबोधित करेंगे तो राजनीति रैली के संबोधन का भी कार्यक्रम है. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Amit Shah is going on Jammu and Kashmir tour for the first time after becoming the Home Minister. Tight security arrangements have been made in the Valley for his 3-day tour. Shah can visit the house of one of the people killed in the terror attacks in Kashmir and also meet the families of the soldiers killed in the Valley. He will address the Panchayat members, a political rally. Watch what is his program.

Advertisement
Advertisement