scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में ना आतंकी बचेंगे ना उनके रखवाले, गृहमंत्रालय ने तैयार क‍िया फाइनल प्लान

कश्मीर में ना आतंकी बचेंगे ना उनके रखवाले, गृहमंत्रालय ने तैयार क‍िया फाइनल प्लान

जम्मू-कश्मीर में आतंक के सफाए का सुपर प्लान तैयार हो चुका है. आतंकी और उनके हिमायतियों को चुन-चुनकर मौत के घाट उतारने की तैयारी हो चुकी है. गृह मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग हुई है और ये तय हुआ है कि आम नागरिकों के चोले में आतंकियों का साथ देने वाले गद्दारों का इस बार तबीयत से हिसाब होगा. सुरक्षा बलों ने आतंक के ओवर ग्राउंड वर्कर की जड़े उखाड देने की योजना बना ली है. देखें

Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha has said that the government of India is working out all possible ways to ensure terrorism is wiped out of the Valley after two years. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement