scorecardresearch
 
Advertisement

Bus Accident Updates: ITBP जवानों की बस खाई में कैसे गिरी? जानिए हादसे से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स

Bus Accident Updates: ITBP जवानों की बस खाई में कैसे गिरी? जानिए हादसे से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स

जम्मू कश्मीर में बड़ा बस हादसा हुआ. 39 आईटीबीपी जवानों को लेकर आ रही बस चंदनवाड़ी के पास नदी में गिर गई. हादसे में 6 जवान शहीद हो गए. सभी जवान ड्यूटी खत्म कर अमरनाथ से लौट रहे थे. ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ. बस पहाड़ी से सीधे नदी में जा गिरी. बस के परखच्चे उड़ गए हैं. आगे का हिस्सा पूरी तरह चूर हो चुका है. बस पर लदा सामान इधर उधर बिखरा है. बस के टायर नदी के पत्थर में फंसे है. घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. कई जवान गंभीर तौर पर घायल हैं. जानिए हादसे से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स.

A bus carrying 39 ITBP jawans fell into the river near Chandanwadi in Jammu and Kashmir. 6 jawans were martyred in the accident, while several got seriously injured. The injured were rushed to the hospital. The soldiers were returning from Amarnath. Know the latest updates related to the accident.

Advertisement
Advertisement