पूरे देश ने आज धूमधाम से 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. पाकिस्तान की सरहद पर खड़े हमारे वीर जवानों ने भी झंडा फहरा कर आजादी का जश्न मनाया. जहां बाकि देश ने सभी रक्षा इंतजामों के बीच ये दिवस मनाया वहीं इन जवानों ने एलओसी पर, दुश्मनों और आतंकियों के हमले की आशंका के बीच जश्न मनाया. ये देश के बहादुर जवान ही हैं जिनकी बदौलत आम देशवासी सुकून के साथ अपनी जिंदगी जीता है. कैसा रहा इनका 75वें स्वतंत्रता दिवस का अनुभव, जानें अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.