अपने खिलाफ़ लगातार चल रहे ऑपरेशंस से बौखलाए आतंकियों ने अब कश्मीर घाटी में टार्गेट किलिंग तेज़ कर दी है. पहले उन्होंने एक पुलिसकर्मी पर छुपकर हमला किया और उनकी जान ले ली और फिर बुधवार शाम को आतंकियों ने एक टीवी एक्ट्रेस का क़त्ल कर दिया. आतंकियों ने अमरीन भट्ट पर तब गोलियां बरसाईं, जब वो अपने घर के बाहर खड़ी थीं. अमरीन भाटी के पिता ने इस खौफनाक वाकये को बयां किया कि किस तरह आतंकियों ने उनके घर आकर मौत की नींद सुला दी. हालांकि ये भी सच है कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए दो दिनों में छह को इस दुनिया से रुखसत कर दिया है.