लद्दाख में याक की अहमियत बहुत है. ये न केवल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाए जाने वाला जानवर है बल्कि लद्दाख के लोगों के लिए बहुत मददगार भी है. अब यहां कुछ स्थानीय लोगों ने पहल की है कि याक की हाइब्रिड जा को यहां शुरू किया जाए, ताकि इस जानवर से ज्यादा से ज्यादा लाभ लिया जा सके. इस पहल को शुरू करने वाले एक नागरिक ने बताया कि याक हमारे लिए बहुत महत्वूपूर्ण है. याक के बाल, दूध, चमड़ी से यहां के लोगों का जीवन चलता है. इसलिए इसको पाला जाता है. देखें ये रिपोर्ट.