scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu-Rajouri Highway पर IED बरामद, देखें कैसे किया गया डिफ्यूज

Jammu-Rajouri Highway पर IED बरामद, देखें कैसे किया गया डिफ्यूज

जम्मू-राजौरी हाइवे से IED विस्फोटक बरामद हुए हैं, बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने इसको नाकाम कर दिया है. इसकी वजह से करीब 3 घंटे इस हाइवे पर ट्रैफिक बंद रहा. सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी, इसके बाद एक्शन हुआ. वहीं, NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) जम्मू में IED के जरिए धार्मिक स्थानों को दहलाने की साजिश मामले में अलग अलग स्थानों पर रेड डाल रही है. 27 जून को जम्मू के नरवाल इलाके से IED के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले ये जांच NIA को सौंपा था. देखें

Vehicular traffic on Jammu-Rajouri-Poonch National Highway was suspended for around three hours on Saturday after security forces recovered an Improvised Explosive Device (IED) from the road. Acting on specific information that suspicious moment had taken place in Dalogra area along the highway in Jammu and Kasmir’s Rajouri district, traffic was immediately suspended and an operation was launched during which security forces detected an IED.

Advertisement
Advertisement