कश्मीर में सेना की तरफ से कई सारे स्कूल चलाए जाते हैं. खासतौर पर दूर दराज इलाकों में और करीब 12 हजार छात्र और छात्राएं यहां शिक्षा लें रहे हैं. सेना 28 स्कूल कश्मीर में चला रही हैं, जहां करीब 10 हजार बच्चे पढ़ रहे हैं. इन स्कूलों में पुणे का एक प्राइवेट ग्रुप अपनी भूमिका बढ़ा रहा हैं. ये पहली बार है जब स्कूल की मदद के लिए इस तरह को कोई ग्रुप सामने आया है. सेना चाहती है इस एजुकेश्न सेक्टर के स्कोप को बढ़ावा दिया जाए. देखें ये रिपोर्ट.