scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu-Kashmir में Targeted Killings के लिए ISI ने बनाई 'हिट लिस्ट'!

Jammu-Kashmir में Targeted Killings के लिए ISI ने बनाई 'हिट लिस्ट'!

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के कायराना हमले जारी हैं. टारगेट किलिंग के तहत रविवार शाम कुलगाम के वनपोह में आतंकियों ने घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें बिहार के दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक घायल है. हमले में मारे गए लोगों की पहचान बिहार के राजा ऋषिदेव और जोगिंदर ऋषिदेव के तौर पर हुई है जबकि जख्मी मजदूर का नाम चुनचुन ऋषिदेव है. तीनों बिहार के अररिया जिले के हैं. सोची-समझी साजिश के तहत आतंकी गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं. शनिवार को बिहार के बांका के रहने वाले गोलगप्पा विक्रेता अरबिंद साह और यूपी के सहारनपुर के कारपेंटर सगीर अहमद को आतंकियों ने पुलवामा में मार डाला था. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement