शनिवार रात को जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में दो धमाके से खलबली मच गई. धमाके को लेकर कई चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं. ऐसी आंशका है कि 5 मिनट के भीतर हुए दो धमाकों में ड्रोन का इस्तेमाल हुआ है. ड्रोन से ही आईईडी गिराया गया और धमाका किया गया. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. देखें वीडियो.
Two late-night explosions within a gap of five minutes rock Jammu air force station. No injuries or loss of life reported. One blast causes minor damage to the roof of a building while the other exploded in an open area. National Investigation Agency and National Security Guard team reached Jammu airport.