जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन में दो धमाकों की आवाज ने हड़कंप मचा दिया. पता चला कि दोनों धमाके कम तीव्रता के थे. लेकिन ये धमाके हुए कैसे ? इसका पता लगाने के लिए देशभर की सुरक्षा और जांच एजेंसियां हरकत में आ गईं. अबतक की जांच में यही अंदेशा जताया जा रहा है कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए धमाके ड्रोन अटैक थे. जिसकी जांच अब NIA आतंकवादी हमला मानकर कर रही है. लेकिन सवाल ये है कि क्या जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर हुआ हमला किसी बड़ी साजिश की रिहर्सल तो नहीं है?
Highly explosive impact IEDs were used for the drone attack on the Indian Air Force (IAF) station in Jammu. Two unmanned and remote-controlled vehicles (UAVs) dropped explosives close to a Mi-17 hanger on the intervening night of June 26-27. In this video, watch what has been known so far.