scorecardresearch
 
Advertisement

target killings in Valley: कश्मीर में टारगेट किलिंग के पीछे पाक‍िस्तान का हाथ, बोले जम्मू-कश्मीर BJP अध्यक्ष

target killings in Valley: कश्मीर में टारगेट किलिंग के पीछे पाक‍िस्तान का हाथ, बोले जम्मू-कश्मीर BJP अध्यक्ष

कश्नमीर में कश्मीरी पंडितों की वापसी का प्लान तैयार हो रहा था, वहां अब अल्पसंख्यक पलायन कर रहे हैं. टारगेट किलिंग के खिलाफ कश्मीरी पंडित और कश्मीरी हिंदुओं के संगठन करीब तीन हफ्ते से धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं. एक ओर प्रदर्शन जारी है तो दूसरी ओर टारगेट किलिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. जम्मू में भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं. डोगरा फ्रंट पाकिस्तान और गुपकार गुट के नेताओं को कोस रहा है. वहीं, जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रव‍िंद्र रैना ने कहा है कि घाटी में हाल ही में टारगेट क‍िल‍िंग के पीछे पाक‍िस्तान का हाथ है. इसके पीछे पाकिस्तान का मकसद जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति बहाली को रोकना है. और क्या बोले जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष, जानने के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement