जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है. पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 4 और बड़गाम में एक आतंकी का सफाया कर दिया है. मारे गए आंतकियों में जाहिद वानी समेत दो जैश के कमांडर है. पिछले 12 घंटे में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों का खात्मा किया है. बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजावर गांव के हसनपोरा तावेला इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी. सिपाही की पहचान अली मोहम्मद गनी के रूप में की गई है, जो कुलगाम जिले में तैनात था. देखें वीडियो.
In two separate operations in Jammu and Kashmir, security forces have killed total of 5 terrorists. Security forces have killed 4 terrorists in Pulwama and one terrorist in Budgam. Among the killed terrorists two are Jaish commanders including Zahid Wani. Watch this video to know more.