scorecardresearch
 
Advertisement

J-K: सुरक्षा को लेकर बरसा अल्पसंख्यकों का गुस्सा, सरकार ने ल‍िए ये फैसले

J-K: सुरक्षा को लेकर बरसा अल्पसंख्यकों का गुस्सा, सरकार ने ल‍िए ये फैसले

घाटी में अब अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है, जिसने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. टारगेट किलिंग को लेकर अल्पसंख्यक सड़कों पर हैं, जो लगातार सरकार से ट्रांसफर की गुहार लगा रहे हैं. साथ ही अल्पसंख्यकों का गुस्सा नेताओं और सरकार की नीतियों पर उतर रहा है. ऐसे में लोगों की इसी नाराजगी को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं. इसके बाद भी घाटी में प्रदर्शन जारी है. कश्मीरी पंडितों की मांग है कि उन्हें जम्मू ट्रांसफर किया जाए. दूसरी तरफ आतंकियों ने गीदड़भभकी दी है ये टारगेट किलिंग का सिलसिला नहीं थमेगा, अल्पसंख्यक आगे भी निशाना बनेंगे.

Advertisement
Advertisement