गुरूवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्नू कश्नमीर को लेकर मीटिंग करने वाले हैं. जिसमें कश्मीर के आला नेता शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंच गई है. वहीं बाकी नेता भी कल तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. इस बीच आजतक से बातचीत में जिन्होंने खुले विचार के साथ मीटिंग में शामिल होने की बात कही है. वहीं बैठक के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही 48 घंटे के लिए हाई इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. देखें वीडियो.
Mehbooba Mufti has reached Delhi to attend the meeting PM Modi’s all-party meet. Along with this, many other leaders are also started reaching to the national capital. Apart from that, in view of the meeting, a high alert has been issued in Jammu and Kashmir in view of the meeting. Watch video.