जम्मू-कश्मीर में पुलवामा समेत कई इलाकों में आतंकी साजिशों की जांच के लिए NIA की छापेमारी चल रही है. G-२० के मद्देनजर सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए एनआईए की छापेमारी हो रही है. खुफिया एजेंसियों की ओर से खबर है कि बैन हो चुके आतंकी संगठन किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं.
NIA raids are going on in many areas including Pulwama in Jammu and Kashmir to investigate terrorist conspiracies. In view of the G-20, NIA raids are being conducted to chalk out the security. Watch the full news.