scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu-Kashmir: मिट्टी में दबे ट्रक, जेसीबी और कई वाहन, देखें रामबन में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

Jammu-Kashmir: मिट्टी में दबे ट्रक, जेसीबी और कई वाहन, देखें रामबन में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के रामबन में ऑपरेशन जिंदगी अब भी जारी है. रामबन में कल निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा गिरने से कई मजदूर दब गए. इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है. पहाड़ी टूट कर जैसे ही चट्टान और मिट्टी का मलबा नीचे गिरता है, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे राहतकर्मियों और मौजूद लोगों में अफरातफरी मच जाती है. लोग जान बचाकर वहां से भागने लगते हैं. सिर्फ 3 से 4 मीटर की खुदाई की गई थी तभी गुरुवार रात करीब सवा दस बजे भूस्खलन हुआ जिसमें वहां काम करने वाले मजदूर फंस गए. भूस्खलन में कई ट्रक, खुदाई करने वाले और अन्य वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. देखें ये रिपोर्ट.

Jammu & Kashmir: Some construction workers got stuck after a part of an under-construction tunnel collapsed in Ramban yesterday. So far two people have died in this accident. As soon as the rock and soil debris falls down the hill, there was panic among the relief workers and the people present for the rescue operation. Several trucks, excavators, and other vehicles were completely damaged in the landslide. View this report.

Advertisement
Advertisement