जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बीजेपी नेता अनवर खान पर आतंकी हमला हुआ है. हमले में उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है आंतकियो नें पुलिसकर्मियों हथियार छीन लिया गया है. पिछले कुछ दिनों में बीजेपी नेताओं पर यह दूसरा हमला है. सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आतंकियों को पकड़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. देखें वीडियो.
A terrorist attack takes place on BJP leader Anwar Khan in Srinagar of Jammu and Kashmir. One of his security personnel died in the attack. Also, weapons of security personnel snatched by the terrorists. This is the second attack on BJP leaders in the last few days. Watch video.