जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बटमालू इलाके में जारी मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ अब भी जारी है. एनकाउंटर में CRPF के एक अधिकारी भी जख्मी हुए हैं. यहां आतंकियों के होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल एक आतंकी को मार गिराया गया है. देखिए ये वीडियो.
One militant has been gunned down in an ongoing encounter in the Batmaloo area of Srinagar in Jammu and Kashmir. The encounter with terrorists is still continue. One CRPF personnel has been injured during the encounter. The security forces conducted a search operation after the information about the terrorists they got. Watch this video.