scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmiri Pandit Teachers Transfer: जम्मू में कश्मीरी पंडितो का आज फिर प्रदर्शन, की ये मांग

Kashmiri Pandit Teachers Transfer: जम्मू में कश्मीरी पंडितो का आज फिर प्रदर्शन, की ये मांग

जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच स्थानीय सरकार की ओर से कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम उठाया गया है. श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में तैनात कश्मीरी पंडितों का जिला मुख्यालय में ट्रांसफर या फिर समायोजन कर दिया गया है. श्रीनगर स्थित चीफ एजुकेशन ऑफिसर की ओर से जारी एक पत्र में इसकी जानकारी दी गई है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को एक हाई लेवल मीटिंग की थी. बताया जा रहा है कि घाटी से कश्मीरी पंडिता के पलायन के बीच उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए सरकार की ओर से ये कदम उठाया गया है. बता दें कि कश्मीरी पंडितों की हत्‍या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है. कश्मीर से ट्रांसफर की मांग को लेकर विरोध जताया गया है. देखें ये वीडियो.

Amid an alarming spike in targeted killings in Kashmir, the government has ordered the transfer of 177 Kashmiri Pandit teachers posted in Srinagar to safer locations following demands to be relocated. The action comes a day after Home Minister Amit Shah chaired a high-level meeting to take stock of the security situation in the restive Union Territory in the wake of a string of attacks targeting the Kashmiri Pandit community and migrants workers. Watch this video.

Advertisement
Advertisement