जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों से एनकाउंटर में देश ने सेना के तीन अफसर समेत चार जाबांजों को खो दिया है. भारतीय सेना भी आतंकियों के खात्मे के लिए घाटी में मोर्चा संभाले हैं. शुक्रवार सुबह से सेना के 10 विशेष दस्ते घाटी के जंगलों में उतरे और आतंकियों की तलाश तेज कर दी. क्वाडकॉप्टर और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
Four personnel died including three army officers in an encounter with terrorists in the Anantnag district of Jammu and Kashmir. The Indian Army has also taken up the position in the valley to eliminate the terrorists. From Friday morning, 10 special squads of the army descended into the forests of the valley and intensified the search for the terrorists. Watch the ground report.