जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की दहशत के बीच खीर भवानी मेला मनाया जा रहा है. ये कश्मीरी पंडितों का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है. बड़ी संख्या में श्रद्धालू पहुंचे हैं. कश्मीर में लगातार हो रही टारगेट किलिंग को देखते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है. यही वजह है कि गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाइलेवल मीटिंग की और अमरनाथ यात्रा से लेकर खीर भवानी मेले तक की तैयारियों का जायजा लिया. अमरनाथ के बाद खीर भवानी मंदिर की सबसे ज्यादा मान्यता है, जहां लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं. लेकिन कोरोना की वजह से ये मेला दो साल नहीं लग पाया था.
Kheer Bhavani fair is being celebrated in Jammu and Kashmir amidst the terror of target killing. This is the biggest religious place of Kashmiri Pandits. A large number of devotees have arrived. High-level security was deployed in the area. Watch this ground report.