scorecardresearch
 
Advertisement

अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, देखें भारी बार‍िश से कैसे ब‍िगड़े हालात

अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, देखें भारी बार‍िश से कैसे ब‍िगड़े हालात

ताजा खबरों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया है. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. अच्छी बात ये है की इस बार अमरनाथ यात्रा नहीं हो रही है और शायद वही एक वजह है जिसकी बदौलत किसी की जान की नुकसान की खबर अब तक नहीं आई है. इस समय बहुत कम लोग इस इलाके में हैं जिसमे ज्यादातर सुरक्षाकर्मी और श्राइन बोर्ड के सदस्य हैं. इस समय पहाड़ों से भारी तादाद में पानी आ रहा है. आपको बता दें, एनडीआरएफ की दो टीम पहले से वहां मौजूद हैं. इस खबर पर अधिक जानकारी के लिए देखिए ये Video.

A cloudburst has been reported near the Amarnath shrine in central Kashmir. No loss of life or injury has been reported as of yet. This was the third cloudburst reported today after Kishtwar in J&K and Manali in Himachal Pradesh. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement