बाबा बर्फानी के भक्त अपने आराध्य का दर्शन करने को आतुर हो रहे थे. जिस पल का साक्षी होने वो अपने घर-बार से यहां तक आए थे, वो तो नहीं आया. एक नई मुसीबत से उनका सामना जरूर हो गया. अमरनाथ यात्रा पर कुदरत कहर बनकर टूटी. शुक्रवार को बादल फटने से ऐला सैलाब आया कि हजारों श्रद्धालुओं की जिंदगी संकट में आ गई. हादसे के बाद की तस्वीरें हिला देने वाली हैं. तस्वीरो को देखकर ये समझ में आ जाती है कि मुसीबक कितनी बड़ी और भीषण थी. यात्रियों को सुरक्षित बचाने के अभियान में राहत एजेंसियों ने एडी-चोटी का जोर लगा दिया है. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.
On Friday, due to a cloudburst, the lives of thousands of devotees came at risk. The pictures after the accident are shocking. Relief agencies are engaged in the campaign to save the passengers and devotees. Watch this ground report.