जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद यानि DDC चुनावों के नतीजे आज आने वाले हैं. 280 डीडीसी सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. मतगणना सुबह 9 बजे शुरू होगी. केंद्र शासित प्रदेश में सभी आठ चरणों में कुल 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज तीस लाख से अधिक मतों की गिनती मतगणना केंद्रों पर की जाएगी. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक डीडीसी के चुनाव नतीजे को कहीं से भी ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकेगा. डीडीसी चुनाव के वोटों की गिनती से पहले पीडीपी के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है. जिनमें वरिष्ठ नेता नईम अख्तर भी शामिल हैं. महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर डीडीसी के चुनाव परिणामों में हेरफेर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. देखें
The counting of votes polled in Jammu and Kashmir’s District Development Council (DDC) elections will begin in all 20 districts at 9 am on Tuesday. The results will decide the fate of 4,181 candidates, including 450 women, who contested from 280 DDC seats in Jammu and Kashmir.